Published On: Mon, Jul 8th, 2024

Bikaner : There Was Stabbing Among The Students Of Agricultural University, The Condition Of One Is Critical – Amar Ujala Hindi News Live


Bikaner : There was stabbing among the students of Agricultural University, the condition of one is critical

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर के बीछवाल थाना इलाके में पुराने विवाद को लेकर छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला बोल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हनुमानगढ़, पीलीबंगा के बलदेव नगर निवासी हितेश और अनुज कॉलेज जा रहे थे, इसी दौरान प्राइवेट बस स्टैंड के पास छात्रों के दूसरे गुट ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में हितेश गंभीर रूप से घायल हो गया, हमलावरों ने उसकी पीठ पर चाकू के वार भी किए हैं। साथी छात्र अनुज को भी चोटें आई हैं। दोनों घायलों को अन्य छात्र पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। 

घटना की सूचना पर बीछवाल थाना पुलिस भी पीबीएम अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है। एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि इन छात्रों में कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को हिदायत देकर राजीनामा करवा दिया था। छात्रों के एक गुट ने हितेश से रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>