Published On: Fri, Jul 5th, 2024

Bikaner News: Wall Of Warehouse Collapsed Due To Collision With Crane, Three Including Little Girl Died – Amar Ujala Hindi News Live


Bikaner News: Wall of warehouse collapsed due to collision with crane, three including little girl died

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले में आज तेज हवाओं के साथ बारिश कहर बनकर बरसी। शहर के बीछवाल थाना इलाके में निर्माणाधीन वेयर हाउस में क्रेन से मशीन उठाते समय एक दीवार गई, जिसमें दबने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शोभासर के पास एक निर्णाणधीन वेयर हाउस में भारी-भरकम मशीन क्रेन से उठाई जा रही थी, इसी दौरान क्रेन की टक्कर से दीवार गिर गई। जिससे यहां काम कर रही एक महिला मजदूर सहित उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी और एक अन्य मजदूर की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभासर से आगे बदरासर रोड पर वेयर हाउस का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां यह हादसा हुआ। दीवार के मलबे में भोपाल निवासी पीना (30) पत्नी दीवान सिंह, उसकी ढाई वर्षीय बेटी मनीषा एवं क्रेन चालक संजय पुत्र ब्रह्मयज्ञ दब गए। हादसे की सूचना बीछवाल थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने श्रमिकों की मदद से तीनों को मलबे से निकालकर पीबीएम अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>