Bikaner News: Two Army Soldiers Committed Suicide In The Last 24 Hours, Police Trying To Find Out The Reasons – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बीते 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से सेना के दो जवानों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं। बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के शिवबाड़ी में बीएसएफ के जवान बंशीलाल (41) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पीबीएम अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक श्रीडूंगरगढ़ के हेमेरां गांव का रहने वाला था। वो बीएसएफ मुख्यालय में तैनात था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना महाजन थाना क्षेत्र के आर्मी नॉर्थ कैंप में हुई। यहां सेना के जवान संतोष पंवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला था। सुबह काफी देर तक कमरे में कोई हलचल नहीं होने पर साथी जवानों ने दरवाजा तोड़ा तो घटना का पता चला।
दोनों घटनाओं के पीछे आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस मृतकों के परिजनों और साथियों से पूछताछ कर रही है।