Bikaner News: People Pelted Stones At Police In A Dispute Over Trust Land – Amar Ujala Hindi News Live


पुलिस और मोहल्लेवासियों में झड़प।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सदर थाना क्षेत्र स्थित स्कूल ट्रस्ट की जमीन पर मंगलवार को निर्माण के दौरान पुलिस और मोहल्लेवासी आमने-सामने हो गए। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की मौजूदगी में यहां निर्माण कराया जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले वालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भी लोगों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
दरअसल सदर थाना क्षेत्र स्थित स्कूल ट्रस्ट की जमीन को लेकर मोहल्ले वासियों, स्कूल ट्रस्ट के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। राजस्थान हाईकोर्ट के स्कूल ट्रस्ट के पक्ष में आदेश के बाद स्कूल ट्रस्ट द्वारा पार्क की जमीन पर पुलिस की मौजूदगी में निर्माण करवाया जा रहा था।
इस दौरान पुलिस और मोहल्ले वासियों में जमकर कहासुनी हो गई। अचानक माहौल गरमा गया और अचानक मोहल्ले वासियों की तरफ से पत्थर बाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। इस फसाद में निर्माण का विरोध कर रहे कई लोगों के चोटें आई हैं। फिलहाल सदर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।