{“_id”:”672b13e0d117575f6d0409c9″,”slug”:”bikaner-news-minor-altercation-turns-into-violence-youth-stabbed-with-knives-parents-also-injured-2024-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bikaner News : मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदला, युवक को चाकुओं से गोदा, मां-बाप भी घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कल देर रात एक मामूली विवाद में हुई चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि खेत में पशु घुसने को लेकर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
हादसे में घायल पिता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नाल थाना इलाके के कावनी गांव में मामूली विवाद के चलते कल देर रात हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विवाद आपसी कहासुनी से शुरू हुआ, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इसी दौरान आरोपियों ने युवक राजूराम पर चाकूओं से हमला कर दिया और बीच-बचाव करने आए उसके माता-पिता के साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट में गंभीर रूप से चोटिल करमीसर निवासी राजूराम सारण ने पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि उसके पिता किसनाराम पर आरोपियों ने चाकुओं से कई वार किए, जिसके चलते किशनाराम की हालत नाज़ुक बनी हुई है, जबकि उसकी मां रामप्यारी भी घायल हुई है।
बताया जा रहा है कि सारा विवाद खेत में पशु घुसने को लेकर शुरू हुआ था। नाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।