Bikaner News: Immoral Activities Under The Guise Of Massage Parlor Busted, Police Detained Seven People – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पुलिस ने मॉर्डन मार्केट स्थित एक मशहूर मसाज पार्लर में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। गुरुवार शाम को कोटगेट थाना पुलिस की इस कार्रवाई में पांच युवतियों और दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। छापेमारी का नेतृत्व सीओ सिटी श्रवणदास संत और थानाधिकारी मनोज शर्मा ने किया।
पुलिस को मुखबिर से मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारकर मौके पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गोरखधंधा लंबे समय से संचालित हो रहा था। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
कार्रवाई के बाद मसाज पार्लर संचालकों और ऐसे धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। बीकानेर में मसाज पार्लर की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियों ने आम जनता और प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।