Bikaner News: History Of Indian Cinema Reflected In The Exhibition, Hand Made Posters Became Main Attraction – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नौशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत और अमन कला केंद्र द्वारा आयोजित ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी और फिल्म संगीत कार्यक्रम ने भारतीय सिनेमा के इतिहास को जीवंत कर दिया। यह प्रदर्शनी बीकानेर के स्टेशन रोड स्थित राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा में आयोजित की गई, जहां सिनेप्रेमियों ने दुर्लभ और ऐतिहासिक पोस्टरों के माध्यम से भारतीय सिनेमा की समृद्ध विरासत को नजदीक से देखा।
प्रदर्शनी में 1935 से लेकर वर्तमान तक की फिल्मों के दुर्लभ पोस्टर प्रदर्शित किए गए हैं। इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण पुराने समय के हाथ से बने पोस्टर रहे, जो सिनेमा की समृद्ध विरासत और कला के ऐतिहासिक पहलुओं को दर्शाते हैं।प्रदर्शनी में बॉलीवुड के साथ-साथ क्षेत्रीय फिल्मों के पोस्टर भी शामिल थे, जिनमें से कई पोस्टर दुर्लभ और संग्रहणीय माने जाते हैं।
कला केंद्र हर साल इस प्रकार की प्रदर्शनी आयोजित करता है, जिसका उद्देश्य कलाप्रेमियों और सिनेमा के शौकीनों को भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम इतिहास से परिचित कराना है।आयोजकों के अनुसार यह प्रदर्शनी न केवल फिल्मों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाती है, बल्कि युवा पीढ़ी को सिनेमा के विकास और इसके रचनात्मक पहलुओं के प्रति जागरूक भी करती है। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया और पुराने पोस्टरों के जरिए भारतीय सिनेमा के इतिहास को नजदीक से जानने का अवसर प्राप्त किया।