Bikaner News: Bike Rider Absconded After Stealing Clothes Of Women Drying Outside The House, Seen In Cct – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के खतूरिया कॉलोनी में एक बाइक सवार ने घर के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े चोरी करके फरार हो गया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दिनदहाड़े हुई इस घटना की पूरी वारदात कैद हो गई है।
मकान मालिक के अनुसार घटना के वक्त घर में मौजूद महिला ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया और वह उसकी बाइक के पीछे भी दौड़ी, लेकिन वह तेजी से फरार हो गया।
इस घटना की शिकायत जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह घटना समाज में मौजूद विकृत मानसिकता को उजागर करती है। महिलाओं के कपड़ों की चोरी जैसी घटनाएं न केवल असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं, बल्कि यह भी सवाल उठाती हैं कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की अपील की है।