Bihar Weather Today: बारिश के जलभराव ने रोकी ट्रेन; मुंगेर-जमालपुर रेलखंड पर आवागमन बाधित, यात्री परेशान


रेलपटरी धंसने से थमे रेलगाड़ी के चक्के
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुंगेर में जमालपुर-किऊल रेलखंड पर बारिश के कारण रेल पटरी धंस गई है। इस वजह से दोनों तरफ से ट्रेन की आवाजाही बाधित हो गई है। वहीं, धरहरा स्टेशन के पोर्टर सिग्नल के पास हुई इस घटना से रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जांच के लिए जमालपुर से रेल अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा होने वाली जगह पर पहले पुल निर्माण का कंट्रक्शन का काम चल रहा था। अभी उसी जगह पर जमालपुर से किऊल जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही। रेल यात्री पैदल चलकर सड़क मार्ग से अगले स्टेशन के लिए रवाना हुए। हालांकि इस घटना के बाद रेलवे ने किऊल स्टेशन से जमालपुर जंक्शन जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को धीरे-धीरे करके पार कराया। इसके अलावा भागलपुर मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी पार कराया जा रहा है, जबकि घटनास्थल पर मेंटेनेंस काम के लिए रेल अधिकारी सहित मजदूर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जमालपुर किऊल रेलखंड के महरणा गांव के पास अंडरपास पुल संख्या 20 के पास बारिश के कारण मिट्टी धंस गई। मिट्टी धंसने के कारण एक घंटे अप एवं डाउन ट्रेन प्रभावित रही। इस घटना की पुष्टि करते हुए धरहरा स्टेशन मास्टर ललित कुमार ने बताया कि बारिश के कारण अंडर पास पुल के पास मिट्टी धंस गई है, जिसके कारण अप एवं डाउन की लाइन भी हल्की धंस गई हैं। वहीं, घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।