Bihar Weather: बिहार के 23 जिलों में यलो अलर्ट जारी, पटना समेत इन जिलों में घना कोहरा; पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी
पटना में घना कोहरा देखने को मिला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले चार दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। सर्द पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसका असर ही बिहार समेत आसपास के राज्यों में पड़ा है। शनिवार सुबह पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, गोपालगंज, बक्सर समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला। वहीं 23 इलाकों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। कहा है कि इन जिलों में कोल्ड वेव चलने के आसार हैं। साथ ही कोहरा भी काफी देर तक छाया रहेगा।