Bihar Weather: पटना से सीवान और कैमूर से मुजफ्फरपुर तक भारी बारिश, बिहार में आज जमकर बरसेंगे बादल

ऐप पर पढ़ें
Bihar Weather Today: बिहार में मॉनसून अपने पूरे वेग में आ गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पटना से आरा, बक्सर और छपरा एवं सीवान तक, वहीं कैमूर और रोहतास से लेकर मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी तक बुधवार को झमाझम बारिश की संभावना है। पूरे बिहार में इस महीने मॉनसून खूब बरसेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के भीतर सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। इस कारण लोगों को दिन और रात दोनों समय उमस भरी गर्मी का एहसास होगा, लेकिन बारिश होने के समय लोगों को राहत मिलेगी।
बुधवार को बिहार के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान पटना सहित प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के 12 जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। इसके अलावा पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। इस कारण बिहार के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई। सूबे के 17 शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 33.3 डिग्री सेल्सियस के साथ पुपरी (सीतामढ़ी) रहा।
8 दिन में 4 पुल गिरने से जागी सरकार, जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित
आज यहां अति भारी बारिश का है अलर्ट
मौसम विभाग ने बक्सर, भोजपुर, सारण, सीवान, सीतामढ़ी और मधुबनी जिले के एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पटना, गोपालगंज, अरवल, मुजफ्फरपुर, कैमूर, रोहतास और वैशाली जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हुई 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश
बीते 24 घंटे के भीतर बिहार के 12 जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। इस दौरान अररिया में 327, अरवल में 119, पूर्वी चंपारण में 280, गोपालगंज में 137, जहानाबाद में 108, नवादा में 126, पूर्णिया में 151, शिवहर में 206, सीतामढ़ी में 109, सुपौल में 104, कटिहार में 111 सहित अन्य जिलों में बारिश हुई।