Bihar Weather: पटना में उफान पर गंगा, इन इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी; बिहार के 13 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

गंगा के जल स्तर बढ़ने से कटैया घाट के किनारे बनी सड़क धंस गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गंगा के किनारे रहने वाले लोग बढ़ते गंगा के स्तर को देखकर परेशान हो रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क धंसने की वजह कहीं कटाव तो नहीं।

पटना जिले में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से गंगा नदी के जलस्तर में लगातर वृद्धि हो रही है। बक्सर, पटना से लेकर भागलपुर तक कई इलाकों में गंगा नदी का जलस्तर लाल निशान के पार हो चुका है। भागलपुर के कहलगांव में जलस्तर लाल निशान से सात सेमी ऊपर है। निचले इलाके के कई घरों में गंगा का पानी घुस चुका है। पिछले 24 घंटे में पटना के गांधी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर लाल निशान से 54 सेमी ऊपर है। इतना ही नहीं पटना के रिवर फ्रंट पर पानी चढ़ गया है। राजधानी के कुर्जी के समीप बिंद टोली इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है। एलसीटी घाट के पास गंगा टावर में बाढ़ का पानी घुस गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पटनl के 20 ब्लॉक के निचले इलाकों में बाढ़ के पानी का फैलाव हो रहा है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि नदियों के जलस्तर पर नजर है। निचले इलाकों की लगातार निगरानी की जा रही है।