Published On: Mon, Aug 5th, 2024

Bihar Weather:अगले 48 घंटे भारी, इन 8 जिलों के लोग रहें सावधान; आफत की बारिश और ठनका का येलो अलर्ट


ऐप पर पढ़ें

Bihar Monsoon Rain: मानसून बिहार में एक बार फिर से  सक्रिय हो गया है। राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है। बीते दो तीन दिनों में राज्य भर में  हल्की, मध्यम और भारी बारिश देखी जा रही है। इससे उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। तेज बारिश की वजह से बिहार के साथ पड़ोसी राज्य झारखंड की कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। इस बीच आज सोमवार को राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश के साथ ठनका गिरने का येलो  मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों तक राज्य भर में मानसून की गतिविधियां जारी रहेंगी। बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है। 

आज पांच अगस्त को बिहार के के उत्तर-पश्चिम भाग, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व भाग में अच्छी बारिश की संभावना जताई गयी है। इनमें  पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले शामिल हैं जहां भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है। राज्य के बाकी हिस्सों में सामान्य या छिटपुट बारिश की होने की बात कही गई है। भागलपुर और मुंगेर में भी मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है। इससे पहले रविवार को राज्य के उत्तर-पूर्व के भाग के जिलों में भारी बारिश हुई। वहीं पश्चिमी चंपारण, शिवहर और नवादा को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। पटना सहित प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।

अगले 48 से 72 घंटे में कैसा रहेगा मौसम?

आइएमडी पटना की ओर से बताया गया है कि अनुसार छह और सात अगस्त को राज्य के सभी क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो सकती है। इसके साथ कई स्थानों पर ठनका भी गिर सकता है जो जानलेवा साबित हो सकता है। बिहार मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।  जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है उनमें अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कैमूर, बक्सर और रोहतास शामिल हैं। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।  इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है। आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि काम नहीं हो तो घर से बाहर नहीं जाएं। किसान इस अवधि में खेती बारी की गतिविधियों से बचकर रहें। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>