Published On: Fri, Nov 29th, 2024

Bihar Vidhan Sabha : शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, इन मुद्दों में नीतीश सरकार को फिर घेरेंगे महागठबंधन के विधायक


Bihar Vidhan Sabha: Last day of winter session, uproar by opposition, Tejashwi Yadav, Nitish Kumar, BJP, RJD

बिहार विधानसभा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन है। गुरुवार को विधानसभा में काफी हंगामा हुआ था। पहले स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष के विधायाकों ने हंगामा किया। फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने कह दिया कि विपक्ष के विधायकों की हवा निकल गई। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के चर्चित विधायक भाई वीरेंद्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी पर जा बैठे। महागठबंधन विधायकों के हंगामे के बीच राजद नेता की इस करतूत पर सत्ताधारी विधायक भी हंगामा करने लगे। इसके बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की।

प्रश्नोत्तर काल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत

आज भी विपक्ष के विधायक, जमीन सर्वे, स्मार्ट मीटर, वक्फ बिल संशोधन, 65 फीसदी आरक्षण जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इधर, सदन की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नोत्तर काल से होगी। पहले अल्प सूचित और तारांकित सवाल दिए जाएंगे। सदन के अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प भी लिए जाएंगे। दोपहर में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी। 

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>