{“_id”:”67780c8fd88afd6f05091473″,”slug”:”bihar-train-accident-major-was-averted-in-ballia-sealdah-express-panic-after-seeing-smoke-moving-train-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar Train Accident: बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन में धुंआ देख मची थी अफरा-तफरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बलिया-सियालदह एक्सप्रेस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले से होकर गुजरने वाले हाजीपुर-बछवारा रेलखंड के बिदुपुर-चकसिकंदर के बीच ढाला संख्या-44 के पास तकनीकी खराबी के कारण बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग हो गई। इस दौरान ट्रेन के दो डब्बे के बीच से धुंआ निकलते देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलते ही हाजीपुर से रेलवे के अग्निशमन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आरपीएफ के कर्मी की सूचना पर मौके पर पहुंची मैकेनिकल टीम एवं आरपीएफ के सहयोग से फॉल्ट को ठीक कर लगभग एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर के करीब हाजीपुर स्टेशन से खुली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस हाजीपुर-बछवारा रेलखंड के बिदुपुर स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी कि ट्रेन पर तैनात आरपीएफ के कर्मी शाहीर अली की नजर ट्रेन के दो डब्बे के बीच से निकल रही धुंआ पर पड़ी। ट्रेन से धुंआ निकलने की सूचना आरपीएफ कर्मी ने तत्काल बिदुपुर ट्रेन मैनेजर को दी।
सूचना मिलते ही ट्रेन मैनेजर ने तत्काल ट्रेन को ढाला संख्या-44 के पास ट्रेन को रुकवा कर इसकी जानकारी हाजीपुर स्टेशन प्रबंधक को दी। जानकारी मिलते ही हाजीपुर से मैकेनिकल टीम प्वाइंट्स मैन, अग्निशमन विभाग के कर्मी तथा आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि मैकेनिकल टीम ने लगभग एक घंटे में ट्रेन के फॉल्ट को ठीक कर दिया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।