Bihar Teacher News : शिक्षक की नौकरी पाने के लिए किया था बड़ा खेल, 14 शिक्षकों पर FIR, 24 पहले ही जाल में


इन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
बिहार सरकार और शिक्षा विभाग ने युवाओं को नौकरी देने के लिए पिटारा तो खोल दिया। लेकिन, इसी नौकरी की चाहत में कई लोग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। कई लोग फर्जी अंक प्रमाण पत्र बनवा कर नौकरी करते पाये गये। शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षकों पर अंकुश लगाने के लिए सभी शिक्षकों के कागजातों की जांच निगरानी विभाग को दे दिया है। जब निगरानी विभाग ने बिहार टीईटी अंक प्रमाण पत्रों की जांच की तो कई शिक्षक फर्जी पाए गए। अब इन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बीते साल 2024 में भी निगरानी की टीम ने मोतिहारी के अलग अलग थानों 24लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया था और अभी नए साल के शुरुआत में ही निगरानी विभाग ने मोतिहारी के सात अलग अलग थानों में 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।