Bihar STET Result 2024 : पेपर-1, 2 की आंसर की के बाद इस तारीख तक जारी हो सकता है बीएसटीईटी का रिजल्ट
ऐप पर पढ़ें
बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2024 (प्रथम) के पेपर-2 की आंसर-की भी आज जारी कर दी गई है। आसर की के साथ रिस्पांस शीट वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड की गई है। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम दिए थे वो आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline पर जाकर पेपर-2 की आंसर-की चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि आंसर की 17 से 20 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आंसर में अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि होती है, तो संबंधित अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट पर निर्धारित लिंक पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए हर सवाल 50 रुपए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। आपको बता दें कि आंसर की पर आपर्ति के बाद फाइनल आंसर की आएगी, जिसमें सभी आंसर की पर आई आपत्तियों पर विचार किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि रिजल्ट 25 जुलाई तक जारी किया जा सकता है।
पहले जान लें कितने अंक वाले क्वालीफाई माने जाएंगे
सामान्य वर्ग के लोगों को क्वालीफाईके लिए 75 अंक, इसमें दूसरे राज्य के भी अभ्यार्थी शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग के के लिए68.25 नंबर, ईडब्लूएस को 63.75 नंबर और ओबीसी के 60 नंबर और एसएसी, एसटी के लिए भी 60 नंबर लाने जरूरी हैं। वहीं महिला और दिव्यांग के लिए 60 नंबर क्वालीफाईंग नंबर हैं। एसटीईटी परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। एसटीईटी पेपर 1 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि एसटीईटी पेपर 2 वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।
परीक्षा समिति द्वारा पेपर-वन के विभिन्न विषयों की परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन लाख 59 हजार 489 और पेपर-टू के विभिन्न विषयों की परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख 37 हजार 442 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। एसटीईटी, 2024 (प्रथम) के पेपर-वन एवं पेपर -टू के विषयों में शामिल होने के लिए कुल पांच लाख 96 हजार 931 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है।
पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।