Published On: Sat, Dec 14th, 2024

Bihar Road Accident: सड़क हादसे में बिहार पुलिस के जवान की मौत, मां के लिए दवा लेकर आ रहा था घर


Bihar Road Accident Bihar Police Jawan dies in road accident in Bhojpur was bringing medicine home his mother

मृतक पुलिस जवान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के आरा में सड़क हादसे के दौरान बिहार पुलिस के सिपाही की मौत हो गई है। घटना आरा- बक्सर फोरलेन पर कारीसाथ के समीप हुई है। सदर अस्पताल में देर शाम मृतक सिपाही के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

Trending Videos

बताया जा रहा है कि मूल रूप से बक्सर जिले के अरख गांव के स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह के पुत्र सुधीर कुमार सिंह पश्चिम चंपारण के बेतिया में सिपाही के पद पर तैनात थे। शनिवार को वो पटना से मां की दवा लेकर बक्सर अपने गांव जा रहे थे। तभी कारीसाथ गांव के समीप अचानक बीच सड़क पर नीलगाय आ गई, जिसकी वजह से बाइक सवार सिपाही अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सिपाही को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।तब तक गजराजगंज ओपी की पुलिस भी आ गई। सदर अस्पताल में डॉक्टर के प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिए। लेकिन पीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही सिपाही की मौत हो गई। 

परिजन वापस शव को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पर पुलिस की मौजूदगी में मृत सिपाही के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। सिपाही की मौत की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में परिजन भी पहुंचे, जहां पर परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। पूरे अस्पताल परिसर में माहौल गमगीन हो गया। बता दें कि मृतक सिपाही अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था और पिता की जगह अनुकंपा पर उसे सिपाही में नौकरी लगी थी। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>