Bihar Road Accident: सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत, एक गंभीर घायल, मृतकों में से एक की आज होनी थी सगाई
मृतक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना नरकटियागंज-गौनाहा मुख्य पथ में नारायण हॉस्पिटल के पास का है। जहां पर अज्ञात चार पहिया वाहन की ठोकर से एक बाइक पर सवार तीन युवकों में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। जबकि तीसरा सवार जख्मी हो गया है। गंभीर स्थिति में उसे गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया भेजा गया है।
मृत युवकों की पहचान मैनाटांड़ थाना के सुखलही अहिरवलिया वार्ड-12 निवासी किशोर राम का बेटा चौधरी राम उर्फ धनंजय राम (19) तथा शर्मा राम का बेटा गोलू राम उर्फ अजय कुमार (18) के रूप में की गई है। घायलों में मृत युवकों के जख्मी मामा शिकारपुर थाने के सितवापुर निवासी भोलाराम हैं, जिनको इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेतिया रेफर कर दिया है।
परिजनों ने बताया कि आज ही चौधरी राम की सगाई होने वाली थी। घर में तैयारी चल रही थी, उसके मामा भोलाराम उसके घर पहुंचे थे। रात में मामा को उनके घर छोड़ने के लिए चौधरी राम और उसका चचेरा भाई गोलू राम एक बाइक पर सवार होकर निकले। नरकटियागंज से गौनाहा की तरफ जाने के दौरान करीब एक किलोमीटर की दूरी पर किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही दोनों चचेरे भाइयों की मौत हो गई। बता दें कि मृत चौधरी राम बाहर काम करता था। दिवाली पर वह घर आया हुआ था।
इधर, शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृत युवकों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जबकि जख्मी का इलाज बेतिया में चल रहा है। आवेदन मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।