Published On: Sat, Jul 20th, 2024

Bihar Politics: JDU मंत्री बोले- जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके राज में CM आवास से मांगी जाती थी फिरौती


Bihar Crime: Ratnesh Sada says During rule of those who are protesting, ransom was demanded from CM residence

मंत्री रत्नेश सदा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जमुई में शनिवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला बीस सूत्रीय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सूबे के मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, डीआरडीए, जन शिकायत, नगर विकास, पीएचईडी समेत अन्य प्रमुख विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के बाद प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता जो आज सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, वह पहले अपने गिरेबान पर झांक कर देख लें। उसके बाद दूसरों पर आरोप लगाएं। उन लोगों के राज में उनके घर और मुख्यमंत्री आवास से फिरौती की मांग की जाती थी। उन्होंने कहा कि जिसका घर शीशे का होता है वह दूसरे के घर पर पत्थर नहीं मारता।

वहीं, उन्होंने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर कहा कि जीतन सहनी की हत्या में संलिप्त लोगों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आज जो लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके राज में उनके घर और मुख्यमंत्री आवास से फिरौती की मांग की जाती थी। लेकिन अब की सरकार में तो कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जीतन सहनी के घर से बरामद हुई शराब को लेकर उन्होंने कहा कि वहां पहले पार्टी करके शराब पी होगी, जिसके बाद उनकी हत्या हुई होगी।

इधर, जिले की समस्याओं के सवालों पर उन्होंने कहा कि सभी विभागों से योजनाओं की जानकारी ली गई है। अब डीएम के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज कर उसे अमली जामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग समेत अन्य सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ताकि विकास धरातल पर साकार हो सके।

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपर किउल जलाशय परियोजना से होने वाली सिंचाई के बाधित होने की जानकारी मिली है। हमने पदाधिकारियों से कहा है कि शीघ्र ही तकनीकी समस्या को दूर कर पटवन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने हनुमान घाट पर बने पुल तथा एप्रोच रोड के जर्जर होने की जानकारी से अनजान होने की बात करते हुए कहा कि आप लोगों के माध्यम से जानकारी मिली है, अब संज्ञान लेंगे। हालांकि पत्रकारों द्वारा उठाए गए अधिकतर मुद्दों के संज्ञान में न होने की बात कही और कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह समेत झाझा विधायक दामोदर रावत भी मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>