Bihar Politics: नीति आयोग की बैठक में नीतीश के नहीं पहुंचने पर चिराग बोले- वे अस्वस्थ थे…इसलिए नहीं आये
चिराग पासवान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाजीपुर पासवान चौक स्थित सर्किट हाउस में पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अस्वस्थ थे। इस कारण से नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं, इसका कोई मतलब नहीं है।
Trending Videos
मुझे इतना जरूर पता है कि राजनीतिक कॉरिडोर में विपक्ष के द्वारा इसका मतलब निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन संभवत मुख्यमंत्री जी के स्वास्थ्य के वजह से बैठक में आना संभव नहीं हुआ है, लेकिन जेडीयू के तरफ से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह वहां मौजूद थे। जो लोग कह रहे है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे हैं, वह अपने राजनीति को साधने का प्रयास कर रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पार्टी के मजबूत प्रतिनिधित्व नीति आयोग की बैठक में था। हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष भी किया है। चिराग पासवान ने कहा कि संवैधानिक पद पर तेजस्वी है और उन्हें सदन में जाना चाहिए। तेजस्वी यादव को सदन में नहीं जाना शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की सोच बिहार के विकास को लेकर है। किसी भी माध्यम से बिहार विकसित राज्य बने। विपक्ष के द्वारा ऐसा कानून बना दिया गया, जिस किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता।