Published On: Sun, Aug 11th, 2024

Bihar Police: सहरसा में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम का एसआई हुआ घायल, पुलिस ने हमले की बात को नकारा


Bihar News: SI of police team that went to catch criminal in Saharsa was injured, police denied attack

घायल एसआई को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सहरसा के सदर थानाक्षेत्र के बटराहा में अपराधी होने की सूचना पर उसे पकड़ने गई पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की देर रात की है। बताया जा रहा है कि सदर थाना और टीओपी 2 की पुलिस को सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी भारतीय नगर के पास अपने अन्य सहयोगियों के साथ है और खा-पी रहा है। सूचना मिलने पर जब पुलिस छापामारी करने पहुंची तो सभी भागने लगे। दरअसल, पुलिस को दो लोगों के ही होने की जानकारी थी। लेकिन वहां चार की संख्या में अपराधी थे, जो पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर भाग गए। इस घटना में सदर थाना के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को हल्की चोट लगी, जिनका देर रात ही सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।

Trending Videos

वहीं, स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से बताया कि पुलिस नशे कारोबार की सूचना पर छापामारी करने पहुंची थी। जहां पुलिस पर हमला कर कारोबारी भाग गए। पुलिस एक युवक को पकड़कर पूछताछ के लिए सदर थाना लाई।

इधर, बटरहा टीओपी 2 प्रभारी सनोज कुमार ने बताया कि हमले की बात गलत है। मेरे ही एक केस में एक अपराधी वांछित है, जिसके भारतीय नगर के पास होने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ है। लेकिन जब वहां पहुंचे तो वे लोग चार की संख्या में थे। सदर थाने का गश्ती दल भी था। पकड़ने के दौरान अंधेरा होने के कारण सब इंस्पेक्टर को पकड़-धकड़ में चोट लगी थी। हमले की बात होती तो एफआईआर की जाती। वहीं, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि अपराधियों की पकड़-धकड़ में चोट लगी है। हमले की कोई बात नहीं है, जिसे पूछताछ के लिए लाया गया है, वह भी वहीं घूम रहा था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>