Published On: Sat, Dec 28th, 2024

Bihar Police : शराब के साथ फर्जी डीआईजी गिरफ्तार, थानेदारों को देता था धमकी; झूठी सूचनाएं देकर करता था भ्रमित


Bihar News: Fake DIG arrested with liquor threaten bihar police inspector sekhpura bihar news hindi news today

फर्जी डीआईजी शराब के साथ गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


लखीसराय में पुलिस ने फर्जी डीआईजी बनकर पुलिस को परेशान करने वाले युवक को गिरफ्तार किया हैं। यह गिरफ्तारी रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र से की गई है। गिरफ्तार युवक नदियावा गांव निवासी दिलखुश कुमार उर्फ छोटू है। पुलिस ने उसके पास से दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार उसपर आरोप है कि वह डीआईजी बनकर थानेदारों को धमकाते रहता था।

Trending Videos

खुद को डीआईजी बताकर थानेदारों को देता था धमकी 

इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटू कुमार उर्फ दिलखुश पुलिस अधिकारियों को फोन कर खुद को डीआईजी बताता था और झूठी सूचनाएं देकर भ्रमित करने की कोशिष करता था। वह अवैध बालू खनन, शराब तस्करी और पशु तस्करी की फर्जी जानकारी देकर पुलिस का ध्यान भटकाने की कोशिश करता था। इससे पुलिस अधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

ऐसे हुई गिरफ्तारी 

घटना की शुरुआत तब हुई, जब युवक ने शराब के नशे में थानाध्यक्ष को फोन कर खुद को डीआईजी बताया और आदेश देने लगा। संदेह होने पर थानाध्यक्ष ने उसके मोबाइल नंबर की जांच की और उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान उसके पास से दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद हुई।

शराब तस्करी में था शामिल 

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक शराब तस्करी के धंधे में भी शामिल है। पुलिस को गुमराह कर अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने का प्रयास करता था। युवक ने अपनी सफाई में कहा कि उसके मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल, रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार युवक को  जेल भेज दिया है। पुलिस  मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>