Published On: Wed, Jul 10th, 2024

Bihar Police : विजिलेंस की बिहार पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पर दबिश, दारोगा के ठिकानों से आय से अधिक 69 लाख बरामद


Bihar News : ED raid on Bihar Police sub inspector in begusarai, banka bihar daroga on ed target

छापेमारी करने पहुंची टीम।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बांका जिले के शंभूगंज थाना प्रभारी के बेगूसराय स्थित घर पर विजिलेंस (निगरानी विभाग) की टीम पहुंची है। टीम छापेमारी करने के लिए लोहिया नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 नागदह गांव पहुंची। शंभूगंज के थाना प्रभारी बृजेश कुमार पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा है। इसी मामले को लेकर विजिलेंस की टीम यहां पहुंची है। घर के बाहर में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दस्तावेज और अन्य चीजों को खंगाल रहे हैं। बृजेश कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी चली। इससे पहले बांका में और उसके बाद भागलपुर में भी आय से अधिक संपत्ति को लेकर छापेमारी हुई।

 

घर में आय से अधिक संपत्ति 

निगरानी विभाग के अधिकारी समीर चंद्र झा ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि बृजेश कुमार ने अपने घर में आय से अधिक संपत्ति जमा कर रखा है। सूचना के बाद मामले की जांच करवाई गई। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया। 

ढाई लाख कैश भी बरामद

समीर चंद्र झा ने बताया कि बांका के जिले के शंभूगंज थाना प्रभारी बृजेश कुमार के घर पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर 12 सदस्य टीम के द्वारा छापेमारी की गई है। विधिवत छापेमारी के दौरान कैश और जेवर मिले। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में जेवरात को बरामद किया गया है। साथी साथ उन्होंने बताया कि 2 लाख 50 हज़ार रुपया नगद राशि बरामद की गई है। कुछ 69 लाख रुपये की संपत्ति आय से अधिक पाई गई। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>