{“_id”:”676d83f6ca3097329805b73a”,”slug”:”bihar-news-action-of-gaya-police-inspector-of-vishnupad-police-station-suspended-of-taking-bribe-gaya-news-c-1-1-noi1233-2459118-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar Police : रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा निलंबित; सबूत लिए घूम रहे आरोपी को पकड़ कर छोड़ दिया था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विष्णुपद थाना की फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के गया जिले में एक थाने के रिश्वतखोर दरोगा का मामला प्रकाश में आया है। बिहार पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर एक रिश्वतखोर दरोगा पर कठोर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई तब हुई, जब पीड़ित शिकायत लेकर गया जिले के सीनियर एसपी आशीष भारती के पास पहुंच गए। जांच के बाद रिश्वतखोर दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया गया। यह पूरा मामला गया जिले के विष्णुपद थाना की है।
Trending Videos
शराब के नशे में पैसा लेकर छोड़ने का लगा था आरोप
बीते दिन गया जिले के सीनियर एसपी आशीष भारती वरीय के कार्यालय में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। विष्णुपद थाना में तैनात दरोगा गुलशन कुमार ने नशे की हालत में एक वाहन को पकड़ा था। वाहन चालक को पकड़ने के बाद रिश्वत लेकर वाहन को छोड़ दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर एसपी नेता मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सह नगर पुलिस उपाधीक्षक-1 को निर्देश दिया। जांच के बाद विष्णुपद थाने का दरोगा गुलशन कुमार ने आरोप सही पाया गया। जांच पूरी होने के बाद सीनियर एसपी ने तत्काल प्रभाव से दरोगा गुलशन कुमार को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया। साथ ही आरोपी दरोगा से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं होगा समझौता
गया पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई कर के यह साफ संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस संबंध में सीनियर एसपी आशीष भारती ने कहा कि गया पुलिस नागरिकों की सेवा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भ्रष्टाचार के खिलाफ गया पुलिस की यह कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। यह घटना पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।