Bihar Police : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अब भी सीएम नीतीश कुमार से बड़े वीआईपी; फिटनेस फेल गाड़ी का चालान नहीं
लालू यादव की तबीयत तो अब सुधर चुकी, लेकिन गाड़ी में सुधार की गुंजाइश बाकी है। पुलिस नजरअंदाज कर रही।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
‘अमर उजाला’ की खबर के बाद PUC और बीमा लिया
दूसरे की गाड़ी ऐसे हो तो देखिए जुर्माने के कितने रास्ते
‘अमर उजाला’ किसी के पक्ष-विपक्ष की बात नहीं कर रहा, बल्कि आम आदमी की बात सामने ला रहा है। अगर आम आदमी की गाड़ी का फिटनेस फेल हो तो बीमा कंपनी उसका इंश्योरेंस मना कर देगी। नियंत्रित प्रदूषण का प्रमाणपत्र मिलना भी मुश्किल होगा। जिन गाड़ियों में नियंत्रित प्रदूषण का प्रमाणपत्र नहीं हो, उसका बीमा या फिटनेस होना भी मुश्किल है। इसके अलावा, जिस गाड़ी का चालान बकाया है, उसका नियंत्रित प्रदूषण प्रमाणपत्र या बीमा होना असंभव है।