Published On: Thu, Aug 8th, 2024

Bihar Police : बिहार में 644 दारोगा का ट्रांसफर, मुख्यालय ने जारी की सूची; जानिए कौन-कौन हैं


Bihar Police: Transfer posting of 644 police inspectors to home district before retirement.

आर एस भट्ठी
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार में सेवा निवृत होने के करीब पहुंचने वाले 644 दारोगा का ट्रांसफर उनके गृह जिले में या गृह जिला के आस-पास के क्षेत्र में किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने बड़े पैमाने पर सेवा अवधि से रिटायमेंट के करीब पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। यह आदेश बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग के द्वारा निकाला गया है।

Trending Videos

जानिए किनको कहां किया गया है ट्रांसफर 

औरंगाबाद में पदस्थापित मुजफ्फरपुर जिला के संतोष कुमार, दरभंगा में पदस्थापित औरंगाबाद जिला के राजा राम सिंह, भागलपुर में पदस्थापित पटना जिला के अरुण कुमार, शिवहर में पदस्थापित पूर्णिया जिला के गजेंद्र प्रसाद यादव, मधुबनी में पदस्थापित नालंदा जिला के विजय कुमार, भागलपुर में पदस्थापित मधुबनी जिला के उमेश ठाकुर, जहानाबाद में पदस्थापित रोहतास जिला के कमलापति मिश्र, सीवान  में पदस्थापित मुंगेर जिला के विपिन कुमार चौधरी, नवादा जिला में पदस्थापित शेखपुरा के बसंत प्रसाद यादव, पटना में पदस्थापित बेतिया जिला के लक्ष्मी चौधरी को बगहा ट्रांसफर किया गया है।

सूची में येलोग भी हैं शामिल 

नालंदा में पदस्थापित सारण जिला के विनय कुमार सिंह, पूर्णिया में पदस्थापित भागलपुर जिला के रविलाल शाह, पूर्णिया में पदस्थापित सहरसा जिला के शंभू प्रसाद यादव, पूर्णिया जिला में पदस्थापित  रोहतास जिला के विजय कुमार भारती, पूर्णिया में पदस्थापित भागलपुर जिला के प्रकाश तांती, सहरसा में पदस्थापित दरभंगा जिला के माया शंकर चौधरी, समस्तीपुर जिला में पदस्थापित गया जिला के प्रमोद कुमार सिंह और भोजपुर में पदस्थापित अवधेश कुमार सिंह, नालंदा जिले में पदस्थापित पटना की सुकुमारी देवी, नालंदा जिले में पदस्थापित पटना के शतरंजन सिंह, नालंदा में पदस्थापित खगड़िया जिला के सुनील कुमार यादव और भागलपुर में पदस्थापित भोजपुर जिला के बृज बिहारी राम,  मुजफ्फरपुर में पदस्थापित रोहतास जिला के अल्लाउद्दीन अंसारी, मुजफ्फरपुर में पदस्थापित दरभंगा जिला निवासी शशिभूषण झा को उनके गृह जिला में ट्रांसफर किया गया है। पूरी सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक ।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>