Published On: Wed, Jul 24th, 2024

Bihar Police: पुलिस पूछताछ में दंपति से बुरी तरह मारपीट; पीड़ित की SP से न्याय की गुहार, जांच के आदेश जारी


Bihar Police: Couple brutally beaten up during police interrogation in Kaimur; Victim pleads to SP for justice

अस्पताल में इलाजरत घायल महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कैमूर पुलिस की बर्बरता की तस्वीर निकलकर सामने आई है, जिसमें पूछताछ के लिए चैनपुर थाने में बुलाने के बाद दंपति को बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित दंपति ने चैनपुर थाने के दरोगा पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया है। घायल दंपति का मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि पुलिस की पिटाई से बुरी तरह घायल दंपति यूपी के जमानिया थाना के बघरी निवासी राम लखन राम और उनकी पत्नी सोनी देवी हैं। उन्होंने पुलिस के जुल्म की सारी दास्तां अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज के दौरान मीडिया कर्मियों से बयां की।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, चैनपुर थाना क्षेत्र के तेनैरा निवासी बाबू लाल राम की पत्नी अपने बच्चे के साथ गायब हो गई। इस मामले में महिला की सास द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली कि गायब महिला की बातचीत उसकी बड़ी बहन से हो रही है। उसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें थाने बुलाने के बाद उनकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी गई। पीड़ित रामलखन राम ने बताया कि हमारी बात किसी से नहीं हो रही है। हमने पुलिस को कहा भी कि आप जांच कर लीजिए। लेकिन हमारी एक बात नहीं सुनी और पिटाई शुरू कर दी।

कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। भभुआ एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>