Published On: Sun, Jan 5th, 2025

Bihar Police : पत्नी ने कराई थी प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तार पति ने हाजत में कर ली खुदकुशी


Bihar Police : Husband committed suicide case in Motihari east champaran Bihar police custody wife lodged FIR

सीसीटीवी खंगाल रहे एसपी स्वर्ण प्रभात।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


मोतिहारी के एक थाना में गिरफ्तार शख्स ने मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामला रघुनाथपुर थाने का है। मृतक की पहचान रघुनाथपुर मोहल्ला निवासी मुन्ना साह के रूप की गई है। घटना के संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विधिवत इन्वेस्ट बनाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। थाना पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। घटना के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात और एसडीपीओ खुद थाना में पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

Trending Videos

पति के खिलाफ पत्नी ने कराया था मामला दर्ज 

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी वजह से पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। इस दौरान उसपर गैर जमानती वारंट जारी हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस मुन्ना साह को हाजत में रखी थी। इसी दौरान रविवार को मुन्ना साह में अपने मफलर से फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ-पाँव फूलने लगे। तुरंत घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और एसडीपीओ थाना पहुंचे और अपनी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।

                                

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>