Bihar Police: दरभंगा-मुजफ्फरपुर हाईवे पर हादसा, एक जवान की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल; पानी भरे गड्ढे में डूबी डायल 112 की गाड़ी


घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा-मुजफ्फरपुर NH 27 फोर लेन पर सिमरी थाना क्षेत्र में गश्ती कर जलवारा से लौट रही डायल 112 का पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं दो पुलिस वाले गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए, इन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच भर्ती कराया गया है। इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने डीएमसीएच जाकर घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की है। मृत जवान की पहचान शेखर पासवान के रूप में हुई। वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला था। वहीं घायल महिला पुलिस की जवान अर्चना कुमारी पूर्णिया जिला की रहनेवाली है वहीं घायल वाहन चालक जीके झा केवटी थाना क्षेत्र के रहने वाले है।