Bihar Police: थाने से बीयर की बोतल गायब, एसपी ने सीसीटीवी देखा तो खुल गया राज; दो पर गिरी गाज


पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले के भगवानपुर थाना में तैनात चौकीदार और संविदा ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरी कार्रवाई वैशाली एसपी के निर्देश पर भगवानपुर थाना पुलिस ने की है। पूरा मामला पुलिसकर्मियों के गैर जिम्मेदाराना और कर्तव्य के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाने से जुड़ा हुआ है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थानाक्षेत्र के सथिऔता गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 322.36 लीटर विदेशी शराब जब्त की थी। उसे लेकर भगवानपुर थाने में कांड संख्या 143/24 दर्ज की गई थी। लेकिन इसी दौरान विदेशी शराब के साथ पुलिस ने बीयर की बोतल भी जब्त की थी। लेकिन थाने में मौजूद चौकीदार और ड्राइवर द्वारा बीयर की बोतल को गायब कर दिया गया। इसकी सूचना वैशाली एसपी हरकिशोर राय को किसी स्थानीय द्वारा दे दी गई।
वहीं, सूचना के बाद वैशाली एसपी खुद मामले की जांच करने भगवानपुर थाने पहुंचे। जहां थाने में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को वैशाली एसपी द्वारा देखा गया। इस दौरान चौकीदार और संविदा ड्राइवर की संलिप्तता सामने आई। उसके बाद वैशाली एसपी द्वारा निर्देश दिया गया कि तीन चौकीदार और एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। वहीं, तीनों चौकीदार और ड्राइवर की मेडिकल जांच के बाद उन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि दिनांक 1/6/24 को शराब मालखाना में रखने से पूर्व ही भगवानपुर थाने के चौकीदार राजेश कुमार महतो, जालंधर पासवान, रूपेश पासवान, गृह रक्षक सचिन कुमार और भगवानपुर थाने के संविदा वाहन चालक पप्पू कुमार द्वारा लगभग दो से तीन कार्टन शराब की बोतलों को कूड़े-कचरे में छिपा कर चोरी कर ली गईं। इस संदर्भ में भगवानपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। उसमें थाना परिसर में शराब की गिनती और मालखाना में रखने के दौरान दो से तीन कार्टन शराब को कचरे के रूप में फेंकने का बहाना बनाते हुए चोरी कर लेने के आरोप लगाया गया। साथ ही चौकीदार और थाने के संविदा वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि थाना परिसर में शराब गिनती और मलखाना में रखने के दौरान दो से तीन कार्टन शराब को कचरे के रूप में फेंकने का बहाना बनाते हुए चोरी कर ली गई थी। इस आरोप में चौकीदार समेत थाने के संविदा वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना में संयुक्त शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।