Published On: Sun, Jul 21st, 2024

Bihar Police: एक जुर्म के आरोप में एक साथ निलंबित हो गए तीन पुलिसकर्मी; महज तीन हजार रुपये ने करा दी ऐसी फजीहत


Darbhanga News: 3 policemen suspended together in case of releasing a warrantee after taking money

डायल 112 टीम के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने डायल 112 के तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार वारंटी को तीन हजार रुपये घूस लेकर छोड़ने के मामले में निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र दरभंगा होगा। इस मामले को लेकर केवटी के भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से शिकायत की थी।

 

जानकारी के अनुसार, सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर निवासी अमरनाथ पासवान के बेटे राजा पासवान के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। इस मामले में डायल 112 टीम वारंटी को कोर्ट लेकर जा रही थी। इस दौरान 19 जुलाई को डायल 112 पर प्रतिनियुक्त सिपाही अनन्य कुमार, रवीन्द्र कुमार सिंह और नीतू कुमारी ने आरोपी राजा पासवान से तीन हजार रुपये लेकर छोड़ दिया। इस मामले में सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने इसकी शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक और अन्य पदाधिकारियों से की थी। इसी मामले को लेकर एसएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

 

इसी मामले को लेकर बीते दिन केवटी के भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने सिमरी थाने पर खुद से जाकर थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी से इस मामले की शिकायत की थी। विधायक ने थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी से इस संबंध में पूछा और मोबाइल फोन से एसएसपी को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधायक की बातों को गंभीरता से लेते हुए आरोपित को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि बिरदीपुर निवासी वारंटी राजा पासवान को सिमरी पुलिस ने गिरफ्तार कर रास्ते में कथित रूप से रुपये लेकर छोड़ दिया गया था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा को दी थी। पता चला कि डायल 112 वाले वाहन पर ड्यूटी पर तैनात जमादार अनन्य कुमार हैं।

 

इस संबंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि डायल 112 के तीन पुलिसकर्मियों पर फरार वारंटी को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप था। इसकी विस्तृत जांच थानाध्यक्ष द्वारा करने के बाद दी गई रिपोर्ट के आधार पर तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>