Published On: Thu, Nov 28th, 2024

Bihar Pacs Election : तीन सौ मृत वोटरों ने किया पैक्स चुनाव में मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायत


Bihar Pacs Election : Three hundred dead voters voted in Pacs election in ho Gaya election 2024 Bihar news

प्रत्याशी टिंकू सिंह
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में संपन्न हो गया। परिणाम भी घोषित हो गये। लेकिन परिणाम की घोषणा होने के बाद एक खबर ने गया में हलचल मचा दी है। मतदान के बाद पता चला कि जिनकी मौत बहुत पहले हो चुकी है, वे लोग भी मतदान में शामिल हुए थे। ऐसे मतदाताओं की संख्या एक दो नहीं बल्कि 300 है। मामला  बोधगया प्रखंड के मोचारिम की है।

चुनाव का रिजल्ट आने के बाद हुआ खुलासा 

बिहार पैक्स चुनाव में मतदान में हुए गड़बड़ी का आरोप प्रत्याशी ने लगाया है। बोधगया प्रखंड में 26 नवंबर को पैक्स का मतदान हुआ तथा 27 नवंबर को परिणाम घोषित किया गया। पैक्स के चुनाव का रिजल्ट आने के बाद मोचारिम पंचायत के प्रत्याशी टिंकू सिंह ने दस्तावेजों के साथ इसका खुलासा किया है। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और गया डीएम कार्यालय में शिकायत का आवेदन देकर जांच की मांग की है।

तीन सौ मृत मतदाताओं ने किया मतदान 

प्रत्याशी टिंकू सिंह का कहना है कि मोचारिम में कुल मतदाताओं की कुल संख्या 1049 थी, जिसमें 300 मतदाताओं की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है। बचे 749 मतदाताओं में 767 मतदान की बात बताई है। बताया कि इसमें कई मतदाताओं का नाम दो मतदान केंद्रों पर था, जिसमें एक ही मतदाता के दो बार मतदान करने का साक्ष्य मिला है। प्रत्याशी टिंकू सिंह ने प्रमाण के साथ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रत्याशी टिंकू सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान के दिन प्रत्याशी के द्वारा प्रचार का स्टीकर लगा बाइक मतदान केंद्र पर लाया गया था, जिसका उन्होंने विरोध भी किया था। मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को इस बात की जानकारी भी दी गई, लेकिन आरोपी उम्मीदवार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रत्याशी टिंकू सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ अभद्र व्यवहार व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। प्रत्याशी टिंकू सिंह ने पैक्स चुनाव में हुए गड़बड़ी की जांच की मांग की है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>