Published On: Sat, Jul 20th, 2024

Bihar News: SSB ने एक पाकिस्तानी और दो नेपाली नागरिकों को किया गिरफ्तार, बंगाल के रास्ते घुस रहे थे भारत में


Bihar News: SSB arrested one Pakistani and two Nepali citizens entering Indian border via Bengal

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पाकिस्तानी नागरिक और नेपाली नागरिक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में शुक्रवार की रात एक पाकिस्तानी और दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। एसएसबी 41वीं बटालियन की ओर से जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान तीनों आरोपी खोरीबारी थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास नेपाल से भारत की सीमा में घुस रहे थे।

एसएसबी अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार नागरिक नेपाल के रास्ते भारत में घुस रहे थे। एसएसबी ने पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की। फिर तीनों को गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तानी नागरिक की दुबई में सुरक्षा एजेंसी है। पाकिस्तानी नागरिक की पहचान सैफ उल्लाह (46) के तौर पर हुई है, जो पाकिस्तान के मर्दन जिले का रहने वाला है। वहीं, नेपाली नागरिकों की पहचान मन बहादुर थापा (51) और मेघ बहादुर थापा (40) के रूप में हुई है।

एसएसबी की पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक की दुबई में एक सुरक्षा कंपनी है। वह नेपाल से लोगों को अपनी कंपनी में काम देता है। वहीं, दोनों नेपाली एक नागरिक हिमालयन गोरखा एचआर नामक मैनपावर कंपनी चलाते हैं। दोनों मिलकर साथ काम करते हैं।

जानकारी के मुताबिक, 18 जुलाई को पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू पहुंचा। यहां से कार से इटाहारी पहुंचा। जहां कुछ युवकों का इंटरव्यू लिया। इसके बाद तीनों इलाम के लिए रवाना हुए। पाकिस्तानी और नेपाली नागरिक की कार भारत में प्रवेश करते ही खराब हो गई। इसलिए पानी टंकी के पास रुककर मरम्मत करवाने लगे। भारतीय क्षेत्र में करीब 400 मीटर अंदर आ गए थे। एसएसबी ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पाकिस्तानी और नेपाली नागरिक को पीएस खोरीबारी पुलिस को सौंप दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>