Bihar News: RPF ने एकमौर्य एक्सप्रेस से चार बाल तस्कर को किया गिरफ्तार, बाल मजदूरी को जा रहे 11 बच्चे भी बरामद
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: RPF ने एकमौर्य एक्सप्रेस से चार बाल तस्कर को किया गिरफ्तार, बाल मजदूरी को जा रहे 11 बच्चे भी बरामद RPF arrested four child traffickers from Ekmaurya Express](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/28/aarapa_0aca7fd977e4bd320e1e00cd8f5d479b.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आरपीएफ ने एकमौर्य एक्सप्रेस से चार बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बाल तस्करों में असगर मियां, प्रदीप प्रजापति, सुबोध कुमार और मो.तस्लीम शामिल है। वहीं सासाराम आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारीयों के निर्देश पर समय-समय पर बाल तस्करी के लिए अभियान चलाया जाता है। इसी के तहत आज सासाराम रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया गया।
Trending Videos
जिसमें चार बाल तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वही बाल मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में ले जाया जा रहे 11 नाबालिग बच्चों को भी सकुशल बरामद किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आए दिन बाल तस्करों के द्वारा नाबालिग बच्चों को मजदूरी करने के लिए भारत के कई अन्य राज्यों में तस्करी के लिए ले जाया जाता है और उनसे वहां बाल मजदूरी कराई जाती है।
इसी को लेकर RPF और कई सामाजिक संगठनों के द्वारा हमेशा इस तरह के अभियान चलाए जाते रहते हैं। इसके पूर्व में भी कई नाबालिक बच्चों को भी बरामद किया गया है। एवं कई बाल तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।