Published On: Sat, Aug 3rd, 2024

Bihar News: NEET परीक्षार्थी को बस ने रौंदा, मौके पर मौत; गुस्साए लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर जमकर बवाल काटा


Muzaffarpur: NEET candidate crushed by bus, died on spot; Angry people vandalised vehicle and created ruckus

घटनास्थल पर खड़ी टूटी-फूटी बसें और वहां मौजूद स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर के अहियापुर थानाक्षेत्र के पुरानी मोतिहारी रोड पर एक तेज रफ्तार सरकारी बस ने बाइक से जा रहे एक 17 वर्षीय छात्र को रौंद दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान जिले के अहियापुर थानाक्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर अशोक बिहार कॉलोनी निवासी भूतपूर्व सैनिक संजीव तिवारी के बेटे साहिल कुमार के रूप में हुई है, जो नीट की तैयारी करता था।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, साहिल सुबह किसी काम से निकला था। तभी पीछे से आ रही सरकारी बस ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना से गुस्साए लोगों ने बैरिया गोलंबर को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान कई बसों में तोड़फोड़ भी की गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। हालांकि हंगामे की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। वहीं, स्थिति को देखते हुए अंचलाधिकारी भी वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया। फिलहाल अहियापुर थाना पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और पूछताछ कर रही है।

 

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि आज NEET के एक छात्र को बस द्वारा रौंद दिया गया है। उसकी मौके पर मौत हो गई है। वह आज बाइक से अपने घर से बैरिया की ओर आ रहा था। तभी एक तेज रफ्तार की बस ने रौंद डाला है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा कि तेज बस और अन्य बेलगाम रफ्तार वाले वाहन की चपेट में कोई न कोई आता है और आज एक छात्र आया है।

 

मौके पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने बताया कि एक सरकारी बस से कुचलने से एक छात्र की मौत हो गई है। उसके बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है। मृत छात्र की पहचान साहिल कुमार बैरिया के निवासी के रूप में की गई है। वह NEET का परीक्षार्थी था। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>