Published On: Wed, Nov 27th, 2024

Bihar News: CRPF की बस और कार में भीषण टक्कर; एक ही परिवार के छह लोग घायल, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती


Muzaffarpur News: Fierce collision between CRPF bus and car; 6 people of same family injured, admitted

1 of 5

दुर्घटनाग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थानाक्षेत्र में स्थित NH-77 पर एक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में CRPF की बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा पटना से सीतामढ़ी जा रही कार के सीआरपीएफ कैंप के पास बस से टकराने के कारण हुआ।

 




Muzaffarpur News: Fierce collision between CRPF bus and car; 6 people of same family injured, admitted

2 of 5

दुर्घटनाग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला

तेज रफ्तार की वजह से हुई टक्कर

जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर शाम की है, जब पटना से सीतामढ़ी जा रहे एक परिवार की कार झपहा इलाके के पास CRPF की बस से टकरा गई। कार की गति अत्यधिक होने के कारण यह टक्कर बेहद भयावह थी, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने घायल परिवार के सदस्यों को तुरंत मदद की।

 


Muzaffarpur News: Fierce collision between CRPF bus and car; 6 people of same family injured, admitted

3 of 5

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

घायल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

घायलों को तुरंत सिविल सर्जन अस्पताल, एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायल परिवार के छह सदस्य थे, जिनमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे। इनमें से दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किए जाने की संभावना है।

 


Muzaffarpur News: Fierce collision between CRPF bus and car; 6 people of same family injured, admitted

4 of 5

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

घटना पर पुलिस की प्रतिक्रिया

स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी। एसडीपीओ टाउन टू विनिता सिन्हा ने बताया कि इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह माना जा रहा है कि हादसा कार के ओवरटेक करने की वजह से हुआ, जिससे उसे सीआरपीएफ की बस से टक्कर लग गई।

 


Muzaffarpur News: Fierce collision between CRPF bus and car; 6 people of same family injured, admitted

5 of 5

सीआरपीएफ बस से हुई कार की टक्कर
– फोटो : अमर उजाला

पीड़ित परिवार का बयान

इस हादसे में घायल महिला उर्मिला देवी ने बताया कि उनका परिवार पटना के जक्कनपुर से सीतामढ़ी के गांव सुगरी जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि गाड़ी की अधिक रफ्तार ही इस दुर्घटना का मुख्य कारण है।

 

वहीं, हादसा होते ही सीआरपीएफ बस का चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस अब उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना की पूरी जांच कर रही है और दोषी चालक को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>