Published On: Tue, Dec 31st, 2024

Bihar News: 7 निश्चय और 7 निश्चय 2 में बक्सर को मिला बिहार में पहला स्थान, अन्य जिलों के लिए पेश की मिसाल


Bihar News: Buxar got first place in Bihar in 7 Nischay and 7 Nischay 2, set an example for other districts

बक्सर समाहरणालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं 7 निश्चय और 7 निश्चय 2 के तहत बक्सर जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सौरव आलोक ने सोमवार दोपहर 3:30 बजे साझा की। बिहार विकास मिशन द्वारा नवंबर 2024 की मासिक रैंकिंग में बक्सर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस सफलता का श्रेय चिन्हित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नियमित अनुश्रवण को दिया जा रहा है।

Trending Videos

 

कौन-कौन सी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन?

बक्सर ने 7 निश्चय और 7 निश्चय 2 की निम्नलिखित योजनाओं में उत्कृष्टता दिखाई:-

  1. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
  2. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना
  3. कुशल युवा कार्यक्रम
  4. हर खेत तक सिंचाई का पानी (जल संसाधन विभाग और लघु जल संसाधन विभाग)
  5. शहरी ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (नगर परिषद)
  6. हर घर नल का जल (शहरी और ग्रामीण) का अनुरक्षण
  7. सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट (पंचायती राज विभाग)

इन योजनाओं का क्रियान्वयन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बक्सर द्वारा किया गया। इसे डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा लगातार मॉनिटर किया गया। बक्सर की इस उपलब्धि में जिलाधिकारी (डीएम) अंशुल अग्रवाल की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से निर्देश दिए। डीएम ने हर योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने पर जोर दिया। इसके तहत प्रत्येक विभाग और पदाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जिसका नतीजा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान के रूप में सामने आया।

 

अनुश्रवण और नियमित मानिटरिंग का नतीजा

जिला प्रशासन ने योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए विशेष रूप से अनुश्रवण पर ध्यान केंद्रित किया। योजनाओं की प्रगति को हर स्तर पर मापा गया और संबंधित विभागों को सख्त मानिटरिंग के लिए प्रोत्साहित किया गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>