{“_id”:”673c3a268ee532b6d6095c77″,”slug”:”bihar-news-samastipur-vibhutipur-ex-mla-jdu-ram-balak-singh-second-marriage-ram-balak-kushwaha-begusarai-2024-11-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : 62 साल के पूर्व विधायक ने 25 साल की युवती से रचाई दूसरी शादी, जदयू MLA पहले सजा के कारण थे चर्चित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Marriage in News : शादी-ब्याह का सीजन है और ऐसे में एक अनूठी शादी चर्चा में आ गई है। जदयू के 62 वर्षीय पूर्व विधायक ने खगड़िया की 25 वर्षीय युवती से शादी रचाई है। शादी बेगूसराय जिले के एक मंदिर में हुई है।
जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता राम बालक सिंह ने रचाई शादी। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर के पूर्व विधायक और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता राम बालक सिंह फिर चर्चा में हैं। इनकी कहानी बहुत अच्छी नहीं है, इस वजह से जनता दल यूनाइटेड ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन फिलहाल इन्होंने अपने उम्र के आधी उम्र की लड़की से शादी कर के चर्चा में बने हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल
राम बालक सिंह ने बेगूसराय जिला के गढ़पुरा स्थित हरी गिरी धाम में शादी की है। इस शादी में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं विधायक के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक तरफ लोग नव दांपत्य को बधाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग उनको लोग काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। इस शादी को लेकर राजनीतिक महकमें में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।