Bihar News: 13.24 करोड़ से होगा बक्सर के रामरेखा घाट का विकास और सौंदर्यीकरण, मिली प्रशासनिक स्वीकृति
बक्सर का रामरेखा घाट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में बक्सर जिले के अंतर्गत रामरेखा घाट का श्रद्धालुओं के दृष्टिकोण से विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा 13,24,26,000 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत रामरेखा घाट पर सुविधाओं के पुनर्विकास हेतु रामरेखा घाट का आधुनिक रूप में इतिहास बताने के लिए एक्सपेरिएंस सेंटर, म्यूरल आर्ट्स, रेस्टोरेंट और सड़क आदि का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि रामरेखा घाट, बक्सर का इतिहास रामायण काल से है। यही वह पवित्र भूमि है, जहां मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अपने भाइयों के साथ गुरु विश्वामित्र से शिक्षा ग्रहण की थी। यहां लगातार काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है, जिनके दृष्टिकोण से यहां का विकास किया जाना अपेक्षित है।
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इसे देखते हुए पर्यटन विभाग ने निर्णय लिया है कि रामरेखा घाट में नये सिरे से परिसर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण इत्यादि कार्य किया जाना आवश्यक है। इसे देखते हुए यह महत्वपूर्ण योजना बनायी गयी है। इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम होगी, जिनके द्वारा इस योजना को औपचारिक प्रक्रियाओं के उपरांत आगामी 18 महीने में पूरी कर ली जाएगी।