Bihar News: हींग व शीलाजीत बेचने आए नेपाली युवक से मारपीट, 10 हजार रुपये भी छीने; मामला दर्ज


पीड़ित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीवान में नेपाल से हींग व शालीजीत बेचने आए युवक से 10 हजार के लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है सीवान जिले के महारजगंज अनुमंडल के आरबीजीआर कॉलेज के पास एक नेपाली शिलाजीत बेच रहा था, तभी अपराधी आये और चाकू की नोक पर उसके पास से 10 हजार रुपये लूटने, जिसका नेपाली युवक ने विरोध किया।
Trending Videos