Published On: Tue, Dec 3rd, 2024

Bihar News: हादसे में चाचा-भतीजा समेत तीन की मौत, एक ही बाइक से घर लौट रहे थे चार लोग, रास्ते में हुआ ऐसा


Bihar News: Three people died in a road accident in Muzaffarpur; Bike, Bihar Police Investigation

सड़क हादसे में जान गंवाने वालों की फाइल फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में चाचा-भतीजा समत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार होकर चार लोग गांव लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने इलाज के दौरान में दम तोड़ दिया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। किस वाहन ने टक्कर हुई है? इसकी जांच चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।  मरने वालों की पहचान सलीम (30) इम्तियाज (14) और नूर मोहम्मद में शामिल थे। सभी एक की गांव के रहने वाले थे। वहीं एक बच्चा घायल हो गया। इसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

बाराज से लौट रहे थे चारों

इस घटना को लेकर परिजन सैयद ने बताया कि सभी रिश्तेदार की बारात गए थे। भोज खाने के बाद एक बाइक पर बैठकर चारों घर लौट रहे थे। यह घटना गांव के कुछ दूरी पर हुई है। एक बाइक पर चार लोग सवार थ। इसमें तीन की मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और टक्कर मारकर भागने वाले वाहन चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>