Published On: Mon, Nov 18th, 2024

Bihar News: हत्या की नीयत से पहुंचे बदमाश को ग्रामीणों ने जमकर पीटा; एक फरार, हथियार बरामद


Bihar News: Villagers beat up a miscreant who came to Sitamarhi with the intention of murder, one absconded

पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत बदमाश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थानाक्षेत्र के मधुरापुर गांव में सोमवार शाम को हत्या की नीयत से आए दो बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीट दिया। जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा। आरोपी के पास हथियार बरामद किए गए हैं।

 

जानकारी के अनुसार, परिहार थानाक्षेत्र के रामपुर महुआइन गांव निवासी जंग बहादुर राय और उसका साथी बाइक पर सवार होकर मधुरापुर गांव पहुंचे। वे गन्नौर महतो की हत्या की नीयत से उसका पीछा कर रहे थे। जब गन्नौर महतो दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा, तो बदमाशों ने उसे रोककर उसकी कनपटी पर बंदूक तान दी। ग्रामीणों की सतर्कता के चलते मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। एक बदमाश को पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई। हालांकि, दूसरा बदमाश बाइक लेकर भागने में सफल रहा। 

 

सूचना मिलने पर बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल बदमाश जंग बहादुर राय को स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे नाजुक हालत में रेफर कर दिया गया। फिलहाल, वह पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है। 

 

पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अब फरार बदमाश की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए प्रयासरत है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अन्य संभावित कारणों और घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही है। ग्रामीणों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने संभावित हत्या की वारदात को टाल दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>