Published On: Thu, Nov 21st, 2024

Bihar News: स्मार्ट मीटर न लगाने पर स्पॉट बिलिंग चार महीने से बंद, ग्रामीणों को अधिक बिल आने की सता रही चिंता


Bihar Spot billing has been stopped for four months in Darbhanga due to non-installation of smart meters

स्मार्ट मीटर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बिहार सरकार शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की ठान ली है।इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, जिस गांव के लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हैं कि बिजली विभाग उस पूरे गांव का ही बिजली आपूर्ति सेवा बंद कर दे रही है। इसका शिकार बिजली विभाग के कर्मी आए दिन हो रहे हैं। ग्रामीण लगातार इन लोगों को घेरकर कहीं मारपीट तो कहीं बदसलूकी की घटना कर रहे हैं।

फिलहाल, ताजा मामला दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अरई गांव से आया है। जहां ग्रामीणों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करना ग्रामीणों को महंगा पड़ रहा है। जहां विभाग ने अगस्त महीने से ही लोगों के मीटर का बिलिंग करना ही बंद कर दिया है।

इस कारण लोग बिजली का बिल नहीं जमा कर पा रहे हैं। जब ग्रामीण बिल जमा करने जा रहे तो विभाग पहले स्मार्ट मीटर लगाने की बात कह रहा है और कर्मी बताते हैं कि जब तक स्मार्ट मीटर नहीं लगाएगा, तब तक बिल जमा नहीं करेंगे। लोगों के बिजली बिल में लगातार इजाफा होता जा रहा है। लोगों को अब डर सताने लगा है कि विभाग ज्यादा बकाया होने के कारण कहीं उनका कनेक्शन ही न काट दे। अधिक राशि हो जाने के बाद एक बार भुगतान करना भी ग्रामीणों के लिए आसान नहीं होगा।

ग्रामीण रमेश पासवान ने बताया कि गांव में अभी भी ज्यादा संख्या में लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है। ऐसी स्थिति में बिजली बिल के संबंध में जानकारी प्राप्त करना भी कठिन बना हुआ है और जब स्मार्ट मीटर लग जाएगा तो उसका सारा उपयोग स्मार्ट फोन से जुड़ा होगा। ऐसे में जब हम लोगों के पास स्मार्ट फ़ोन ही नहीं है तो कैसे स्मार्ट मीटर से हम लोग बिजली का उपयोग कर सकेंगे।

वहीं, मुखिया अनवरी खातून ने बताया कि बिजली विभाग से हमारे पंचायत के लोगों का अगस्त महीने से ही बिल मिलना बंद होने से गांव के लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है, अब चार महीने हो गए हैं बिजली बिल मिले हुए। एक बार में ज्यादा बिल मिलने और कैसे ग्रामीण भुगतान करेंगे, इस बात की लोगों को चिंता सता रही है। 

इस संबंध में बिजली विभाग जूनियर इंजीनियर प्रमोद कुमार ने बताया कि सरकारी आदेश के आलोक में सभी लोगों को स्मार्ट मीटर अविलंब लगा लेना चाहिए। लेकिन जहां स्मार्ट मीटर नहीं लगा है। वहां ऑन स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन सरकार का निर्देश है कि पूरे इलाके में स्मार्ट मीटर लगा दिया जाए, इस आदेश का पालन किया जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>