{“_id”:”673dee9519d2d7e0e9030f1a”,”slug”:”sex-racket-prostitution-in-madhuvan-hotel-near-jehanabad-station-bihar-police-exposed-bihar-news-2024-11-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : स्टेशन के पास लग रहा था जिस्मफरोशी का बाजार, पुलिस जब पहुंची तो खुल गया पोल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Bihar : स्टेशन के पास स्थित होटल में पुलिस जैसे ही पहुंची, वहां भगदड़ की स्थिति हो गई। दस युवक और युवतियों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। अब होटल संचालक को भी पुलिस खोज रही है।
छापेमारी करती पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार पुलिस इन दिनों जिस्मफरोशी और मानव तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पूरे बिहार के होटलों और देह व्यापर से जुड़े स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस क्रम में बुधवार को जहानाबाद में पुलिस ने छापेमारी कर 10-12 लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई जहानाबाद के रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित मधुबन रेस्ट हाउस से की गई है।
कई युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी कि मधुबन रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई। छापेमारी में लगभग 10 से अधिक युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। रेस्ट हाउस के संचालक की भी खोज की जा रही है। जिला मुख्यालय के अति व्यस्त जगह पर संचालित हो रहे इस सेक्स रैकेट की जानकारी मिलने की जानकारी के बाद लोग अचंभित हैं। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दिया है। पुलिस रेस्ट हाउस को सील करने की कार्रवाई कर रही है।