Published On: Wed, Dec 4th, 2024

Bihar News: सुपौल में शख्स की निर्मम हत्या, घर से 400 मीटर दूर सड़क किनारे मिला शव; लोगों में आक्रोश


Bihar News: Man murdered in Supaul, dead body found on roadside; Outrage among the people; Bihar Police

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदराही गांव में अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बोदराही गांव निवासी 48 वर्षीय देव कृष्ण यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात अपराधियों ने देव कृष्ण यादव की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वही हत्या के बाद शव को सड़क किनारे खेत मे फेंक दिया। बुधवार की सुबह जब लोगों ने घर से लगभग 400 मीटर की दूरी पर खेत में शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर चोट और गले पर गंभीर जख्मों के निशान मिले हैं। आशंका है कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है।

Trending Videos

हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना पर मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के मद्देनजर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि, अब तक हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा इसको लेकर विभिन्न बिंदुओं पर की जा रही है।

पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की

इस निर्मम हत्या से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही आश्वासन दिया है कि जल्द ही जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़े नए तथ्यों का खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>