Published On: Sun, Nov 17th, 2024

Bihar News: सीमा पर धान के खेत में मिला अज्ञात युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका


Bihar News: Body of an unknown girl found in paddy field on Kishanganj border, suspicion of murder after rape

घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किशनगंज जिले की सीमा से सटे बंगाल के घोड़धप्पा इलाके में धान के खेत से एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पांजीपाड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर भेज दिया है। फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। 

 

जानकारी के मुताबिक, शव सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। युवती की हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। ग्रामीणों का मानना है कि युवती को अन्यत्र दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को यहां फेंका गया होगा। 

 

पांजीपाड़ा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और घटना की सच्चाई का पता चल सकेगा। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस इस मामले को सुलझाने और दोषियों को पकड़ने के लिए जुट गई है। वहीं, स्थानीय लोग मृतका की शिनाख्त और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>