Published On: Sat, Nov 23rd, 2024

Bihar News: सीतामढ़ी में युवक की हत्या; दोस्त की बारात जा रहा था, लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली


Bihar News: Youth murdered in Sitamarhi; Wedding Ceremony, Robbery, Bihar Crime News in Hindi, Bihar Police

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतामढ़ी में शुक्रवार देर रात एक युवक की हत्या कर गई। उसकी गलती इतनी थी कि उसने लूटपाट का विरोध किया था। इतनी सी बात पर अपराधियों ने उसे तीन गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस  ने उसे अस्पताल में भर्ती पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पुपरी थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एनएच-527 सी की है।

अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात लूटने के इरादे से बराती की गाड़ी को अपराधियों ने ओवरटेक कर रुकवाया। इसके बाद पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। जिसमें तीन गोली एक युवक को लगी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान जिले के रुन्नीसैदपुर के माधोपुर गांव निवासी संजय गुप्ता के 22वर्षीय पुत्र आलोक कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ पुपरी अतुनु दत्ता मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया है। वहीं अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अपने दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहा था

परिजनों का कहना है कि आलोक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहा था। बाराती बनकर वह पांच दोस्तों के साथ चोरौत के लिए कार से निकला था। निर्माणाधीन एनएच 527सी होकर पुपरी-चोरौत की सीमा बेहटा हेचरी के समीप कार पहुंची। जिसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने कार लूटने के उद्देश्य से ओवरटेक कर कार को रोकवाया। उसके बाद अपराधी पिस्टल निकाला। जिसके बाद बचने के लिए कार निकालना चाहा। लेकिन, तभी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गयी। इसके बाद सभी कार छोड़कर भागने लगे। आपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा। जिसमें तीन गोली आलोक को लग गयी। इसके बाद सभी जंगल में छिपकर अपनी जान बचायी। वहीं मृतक के एक साथी ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस की टीम के पहुंचने पर सभी बाहर निकलकर गोली से जख्मी आलोक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>