{“_id”:”677953cf1147c856af002f6a”,”slug”:”bihar-mp-pappu-yadav-reached-house-of-late-photojournalist-nilambar-yadav-in-purnia-gave-financial-help-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: सांसद पप्पू यादव पहुंचे दिवगंत फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव के घर, 50 हजार की आर्थिक मदद दी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पप्पू यादव पहुंचे दिवगंत फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव के घर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शनिवार को दिवगंत फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार, उनकी पत्नी और बच्चों से बातचीत की। हत्या की वजहों को करीब से जानकर न्याय का भरोसा दिया। साथ ही शोकाकुल परिजनों को 50 हजार की आर्थिक मदद दी। साथ ही नीलांबर यादव की पत्नी को जॉब दिलाने की भी बात कही।
Trending Videos
परिजनों से मुलाकात में सांसद ने कहा कि वे हर परिस्थिति में परिवार के साथ हैं। फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव उनके लिए छोटे भाई जैसे थे। वे जिंदादिल और मृदुभाषी थे। वे पत्रकार होने के साथ ही सामाजिक व्यक्ति भी थे। वे समाज हित में सदैव तत्पर रहे। 27 दिसंबर की रात फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव की घर बुलाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी निशु यादव के चाचा प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपी भी जल्द ही पकड़े जाएंगे।
एसपी से फोन पर की बातचीत
सांसद पप्पू यादव कहा कि उन्होंने इस संबंध में एसपी कार्तिकेय शर्मा से फोन पर बातचीत की है। एसपी ने भरोसा दिया है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। आगे सांसद ने कहा कि जिस वक्त उन्हें फोटो जर्नलिस्ट की मौत की जानकारी मिली, वे बिहार से बाहर थे। उनकी हत्या की बात सुनकर बेहद दुख हुआ। इसके ठीक बाद ही एसपी से फोन पर बात कर जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है। आज पूर्णिया लौटते ही वे शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे और उनका ढांढस बढ़ाया।
दिवगंत फोटो जर्नलिस्ट की पत्नी को 50 हजार की आर्थिक मदद दी गई है। हर परिस्थिति में वे परिवार के साथ हैं। आगे फोटो जर्नलिस्ट की बहन की शादी होनी है, वे बहन की शादी में भी आर्थिक सहयोग करेंगे। साथ ही निलांबर यादव की पत्नी को जॉब दिलवाने की भी बात कही है। बता दें कि 27 दिसंबर की रात फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव की घर से बाहर विवाद सुलझाने का बुलाकर हत्या कर दी गई थी। पड़ोस में रहने वाले बदमाश निशु यादव समेत छह लोगों पर मर्डर का आरोप है, जिसने हत्या की उसके ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।