{“_id”:”6734bb578b3398b410073417″,”slug”:”motihari-news-father-in-law-murdered-with-intention-of-grabbing-property-son-in-law-and-grandson-arrested-2024-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: ससुराल में रह रहा था दामाद, बेटे के साथ मिलकर अचानक रेता बुजुर्ग ससुर का गला; जानें मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Motihari News: बुजुर्ग की हत्या को लेकर पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे संपत्ति से जुड़ा एक बड़ा मामला हो सकता है। दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि साजिश के अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शुरू की जांच – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोतिहारी के पिपरा थानाक्षेत्र के नारायण पकड़ी गांव में संपत्ति हड़पने के लिए दामाद और उसके बेटे ने 65 वर्षीय योगिंदर बैठा की हत्या कर दी। यह घटना बुधवार को हुई, जब भूलन बैठा और उसके बेटे राहुल कुमार ने धारदार हथियार से योगिंदर की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद पिपरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दामाद भूलन बैठा और नाती राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि हत्या की वजह संपत्ति विवाद है। मृतक का दामाद अपने ससुराल में रह रहा था। उसने संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से अपने बुजुर्ग ससुर की निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस ने मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर भेजा है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे संपत्ति से जुड़ा एक बड़ा मामला हो सकता है। दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि साजिश के अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके।